Pages

Sunday, 1 May 2022

ARPAN

 ARPAN

  1. ARPAN-ADVANCED RAILWAY PENSION ACCESS NETWORK.
  2. पेंशन भुगतान में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय की यह एक e-governance पहल है।
  3. भारत में रेलवे में इस तरह की प्रथम पहल है जिसके तहत पेंशन भुगतान के लिए बैंक को आवश्यक डाटा डिजिटल तरीके से डिजिटल हस्ताक्षर के साथ भेजा जाता है।
  4. इसकी वजह से पेंशन भुगतान सेवानिवृत्त की तारीख के अगले महीने ही शुरू हो जाती है।
  5. यह एक केंद्रीकृत डेटाबेस और एप्लीकेशन है जो ई डेबिट स्क्रॉल के माध्यम से एकरूपता लाता है जो बैंक के द्वारा अपलोड किया जाता है रेलवे मंत्रालय के बिहाफ पर साथ ही इससे निगरानी और व्यय पर नियंत्रण भी किया जाता है।
  6. अर्पण एक ऑनलाइन संचार प्रणाली है जिसके माध्यम से पेंशनभोगी अपना सुझाव, शिकायत और संपूर्ण जानकारी एक ही मंच से प्राप्त कर सकते हैं।
  7. इस नेटवर्क पर पेंशन संबंधित सभी मुद्दों का समाधान किया जाता है।
  8. इस नेटवर्क पर पेंशन खाते, महंगाई भत्ता दरों, पेंशन के भुगतान को नियंत्रित करने वाले नियमों और विनियमों और कई अन्य पेंशन संबंधी मामलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
  9. प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं बनाए गए पासवर्ड के साथ लॉगिन सुविधा शुरू कर के प्रत्येक पेंशन खाते की गोपनीयता का ध्यान रखा जाता है।
  10. बैंक हर महीने इस माध्यम से 13.5 लाख पेंशन भोगियों के डेबिट स्क्रॉल को प्रिंट करने और उन्हें रेलवे की विभिन्न जोनों में भेजने के प्रयास से बच जाते हैं इससे पेपर की भी बचत होती है।

उद्देश्य

इसके माध्यम से रेलवे प्रशासन PP0 जारी करने की प्रणाली को मजबूत करना चाहता है और पेंशन वितरण करने वाले बैंको द्वारा उठाए गए डेबिट और रेलवे रिकॉर्ड के अनुसार देय पेंशन राशि के बीच समाधान की प्रणाली को मजबूत करना चाहता है।


  • इसके उपयोगकर्ता में रेलवे के सभी डिवीजन, क्षेत्रीय मुख्यालय, प्रोडक्शन यूनिट, रेलवे बोर्ड के अलावा बाहरी उपयोग कर्ता में बैंक, सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनर एसोशिएशन है।


LDCE SHORT NOTES