Pages

Thursday, 28 May 2020

Differences between Operating Ratio and Performance Efficiency Index


Differences between Operating Ratio and Performance Efficiency Index.

Operating Ratio (O.R) परिचालन अनुपात
Performance Efficiency Index (PEI) प्रदर्शन दक्षता सूचकांक
1.परिचालन अनुपात में माँग संख्या 03 से 13 तक के व्यय को शामिल किया जाता है ।
1.PEI में माँग संख्या 03 से 12 तक के व्यय को शामिल किया जाता है।
2.ये विभाजित आय (Apportioned) के लिए प्रयुक्त होता है।
2. ये उत्पन्न आय (Originating) के लिए प्रयुक्त होता है।
3. इसमें DRF एवम्‌ पेंशन में विनियोग भी शामिल होता है ।
3. इसमें DRF एवम्‌ पेंशन में विनियोग भी शामिल नहीं होता है ।
4. इसकी गणना जोनल स्तर पर होता है ।
4. इसकी गणना मंडल स्तर पर होता है ।
5. इसके निकालने के सूत्र है :
Gross Working Expenses   X 100
Gross Earning                  

5. इसके निकालने के सूत्र है :
Demands 03 to 12   X 100
Originating Earning

GWE= OWE+Appropriation to DRF & Pension Fund

OWE= 03 to 13 demands expenditure

(2016 WO, 2017-18 Books & Budget)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.