Pages

Wednesday, 17 June 2020

Differences between RBS & RBD



Differences between RBS & RBD 


रिजर्व बैंक सस्पेंस (RBS)
रिजर्व बैंक डिपोजिट (RBD)
1.यह केवल आवक (Inward) लेन-देन के लिए संचालित किया जाता है ।
1.यह आवक और जावक (Inward & Outward) दोनो लेन-देन के लिए संचालित किया जाता है ।
2.यह अन्य लेखाधिकारी (पी & टी, रक्षा,सिविल) आदि के लिए संचालित होता है।
2.यह सभी प्रकार के लेन-देन अर्थात चेक और बिल्स,RIB,दुसरे विभाग के लेन-देन के समायोजन के लिए संचालित होता है।
3.यह एक सस्पेंस प्रकृति के खाते हैं ।
3.यह फाइनल हेड प्रकृति के खाते हैं ।
4.इस हेड के तहत लेन-देन को रिजर्व बैंक डिपोजिट में समायोजित करके सफाया किया जाता है ।
4. इस हेड के संचालन के बाद लेन-देन समाप्त हो जाता है
5. 31 मार्च के बाद इस हेड का बकाया विविध जमा राजस्व (MAR)एवम जमा विविध(Deposit Misc.)जैसा भी लेन-देन को जमा कर समाप्त किया जाता है।
5.इस हेड का बकाया 31 मार्च के बाद “सरकारी खाते” को भेज दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.