Pages

Monday, 22 June 2020

Differences between Voted & Charged Exp.



Differences between Voted & Charged Exp.

स्वीकृत और प्रभृत व्यय में अंतर 



स्वीकृत व्यय
प्रभृत व्यय
01.स्वीकृत व्यय में शामिल मदों के लिए निधियों की व्यवस्था के लिए संसद की स्वीकृति आवश्यक है । उसके बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होता है ।  
01.प्रभृत व्यय के लिए संसद की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है , किन्तु संसद व्यय के वारे में बहस कर सकते हैं । अत: प्रभृत व्यय में शामिल मदों के लिए निधियों की व्यवस्था के लिए केवल राष्ट्रपति की मंजूरी होती है ।
02.संसद इस प्रकार के खर्च को अस्वीकृत कर सकती है या इसमें कटौती या संशोधन करके स्वीकृत कर सकती है ।
02.संसद इस प्रकार के खर्च पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती है ।
03.समान्यत: सभी प्रकार के खर्च (प्रभृत व्यय के अलावा) स्वीकृत में शामिल होते हैं ।     
03.इसमें तीन प्रकार के खर्च शामिल है .
   (i)CAG के वेतन, भत्ता एवं पेंशन।
   (ii) किसी न्यायालय के निर्णय डिक्री या अवार्ड
   (iii) संविधान या संसद के द्वारा प्रभृत घोषित किया     
      गया खर्च ।
04. भारत की समेकित निधि से किए जाने वाले प्रस्तावित अन्य व्यय को पूरा करने के लिए आवश्यक राशि।
04. भारत के समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को पूरा करने के लिए आवश्यक राशि 
05.वित्त संहिता प्रथम पैरा 302
05.वित्त संहिता प्रथम पैरा 303

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.