Differences Between Demand Payable and Demand Recoverable
देय
मांगे (Demand Payable)
|
वसूली
योग्य मांगे (Demand
Recoverable)
|
01.
देय मांगे एक सस्पेन्स हेड है जो खर्च के लिए संचालित किया जाता है ।
|
01.वसूली योग्य मांगे
एक सस्पेन्स हेड है हो आमदनी के लिए संचालित किया जाता है ।
|
02.इसमें
हमेशा क्रेडिट शेष बतलाता है,इसका
अर्थ यह हुआ की अभी भुगतान होना बाकी है ।
|
02.इसमें हमेशा डेबिट
शेष बतलाता है,
इसका अर्थ यह हुआ की अभी पार्टी से वसूली होना बाकी है ।
|
03.देय
मांगे का संचालन किसी महीने की उपचित (accrued) समस्त राजस्व देयतायों
को उसी महीने के लेखे में लाने के लिए किया जाता है । चाहे उसका निपटारा उस महीने
में हुआ हो या नहीं ।
|
03.वसूली योग्य मांगे
समस्त राजस्व आय को जो उपचित हो गया है को लेखे में लाने के लिए किया जाता है ।
|
04.यह
शीर्ष कार्य संचालन व्यय (working
exp.) के दायित्व को पूरा करने के लिए संचालित
किया जाता है।
|
04. यह क्रेडिट बिलों
रेलवे के भूमि के किराए,ब्याज,अनुरक्ष्ण प्रभार
साइडिंगो के,
ROB,FOB एवं
लेवल क्रोसिंगों के अनुरक्ष्ण प्रभार को लेखे में लाने के लिए संचालित किया जाता
है ।
|
05.
यह प्रत्येक महीने के लिए अलग-अलग खोला जाता है ।
|
05.यह एक निरंतर खाता
है जो वसूलियों के निपटान तक चलता रहता है ।
|
06.जब
मार्च का सैलरी बिल पास होता है तो जनरल इंट्री मार्च के लेखे बंद होने से पहले
Revenue Head.....................Dr.
To Demand Payable...........CR.
|
06. रेलवे द्वारा पार्टी
के लिए बिल्स तैयार करने पर
Demand Recoverable.............Dr.
To Abstract “Z”……………………………..Cr.
|
07.समायोजन
के पश्चात
Demand Payable...........DR.
To Cheques &
Bills ......Cr.
|
07. पार्टी से भुगतान
प्राप्त होने पर
Remmittance
into Bank (RIB)….Dr.
To Demand
Recovarable……………Cr.
|
2012,2015 Books & Budget
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.