Friday, 15 March 2024

TYPE OF STORE

 TYPE OF STORE


स्टोर का वर्गीकरण

·         सभी मेटेरियलों को आम तौर पर दो श्रेणियों में बाँटा गया है ।

1.  स्टॉक

2.  नन-स्टॉक

·         स्टॉक आइटम- वे वस्तुएँ जिसकी नियमित माँग, नियमित निकासी या खपत और नियमित प्रतिपूर्ति होती है उसे स्टॉक आइटम कहा जाता है ।


·         नन-स्टॉक आइटम- ऐसे वस्तुएँ जिनकी नियमित तौर पर माँग न हो , जिसकी आवश्यकता कभी-कभी हो उसे नन-स्टॉक आइटम कहा जाता है, या एक बार ही माँग हो और उस स्टॉक को मेंटेन करने की आवश्यकता न हो, अर्थात ऐसा स्टॉक जिसकी ख़रीदारी माँग होने पर ही किया जाए।

 

स्टॉक को आगे निम्नलिखित श्रेणियों में बाँटा गया है ।

 

·         ओरडीनरी स्टोर – ऐसा स्टोर जिसका नियमित माँग के कारण नियमित टर्नओवर होता है, उसे ओरडीनरी स्टोर कहा जाता है ।

·         आपातकालीन स्टोर (Emergency store)- स्टोर डिपो में कुछ वस्तुओं को स्टॉक करने की भी आवश्यकता होती है , भले ही इसका नियमित टर्नओवर न हो । इसमें ऐसी वस्तुएँ  शामिल है जो  आमतौर पर खराब नहीं होती है या नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टॉक में रखने की आवश्यकता होती है । इसमें ऐसी वस्तुओं रहती है जो बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं हो और इसको खरीदने में समय लग सकता है । इस तरह की वस्तुओं को आपातकालीन स्टोर कहा जाता है ।

·         अधिशेष स्टोर (Surplus Store)- ऐसा भंडार जिसे 24 महीनों तक उपयोग नहीं किया गया उसे सरप्लस स्टोर कहा जाता है। यह दो प्रकार का होता है –

1.  मुवेबल सरप्लस स्टोर- ऐसा स्टोर जिसे 24 महीनों तक प्रयोग नहीं हुआ है और आगे होने की संभावना है उसे मुवेबल सरप्लस स्टोर कहा जाता है ।

2.  डेड सरप्लस स्टोर- ऐसा स्टोर जिसे 24 महीनों तक प्रयोग नहीं हुआ है और आगे होने की संभावना न है उसे डेड सरप्लस स्टोर कहा जाता है ।

·         विशेष स्टोर ( Special Store)- ऐसा स्टोर जिसे किसी कार्य या स्पेशल उद्धेश्य के लिए आवश्यक हो जो की संचालन और सामान्य रखरखाव और मरम्मत के अलावा हो उसे स्पेशल स्टोर कहा जाता जाता है । सामान्य तौर पर ऐसे आइटमों को सीधे उपयोगकर्ता को भेज दिया जाता है उसे स्टोर डिपो में स्टॉक नहीं किया जाता है ।

·         कस्टडी स्टोर – वे भंडार जो विशेष कार्यों के लिए खरीदे गए हैं और उसे उसी कार्य को चार्ज किया जाता है जिसके लिए खरीदा गया है, लेकिन उसे स्टोर विभाग के कस्टडी में रखा जाता है उसे कस्टडी स्टोर कहा जाता है । ये स्टोर मुख्य रूप से पूँजी या राजस्व विभाग कार्यकम्र के तहत स्वीकृत रोलिंग स्टॉक के निर्माण के लिए यांत्रिक विभाग के लिए प्राप्त वस्तुएँ में शामिल होती है।

·         इम्प्रेस्ट स्टोर (अग्रदाय स्टोर)- इसमें वैसी वस्तुएँ हैं जो  दिन-प्रतिदिन के कार्य के संचालन और गतिविधि के रखरखाव के लिए आवश्यक है । अग्रदाय भंडार को या तो स्टोर को चार्ज किया जा सकता है या कैपिटल खाता में रखा जा सकता है । कुछ महत्वपूर्ण यूनिटों जैसे लोको शेड, टीएक्सआर डिपो आदि को दिन प्रतिदिन के उपयोग, रखरखाव और रोलिंग स्टॉक के संचालन आदि के लिए बड़ी संख्या में वस्तुओं की आवश्यकता होती है जैसे तेल , ग्रीस, रोलिंग स्टॉक के पुर्जे आदि । ये स्टोर डिपो के सुपरवाइजर के पास होता है । आमतौर पर इसे दो या तीन महीने की आवश्यकताओं के अनुसार रखा जाता है । अधिकांशत:  इस स्टोर को राजस्व को चार्ज किया जाता है ।

 

* निष्क्रिय भंडार (Inactive Store): ऐसी वस्तुएँ जो पिछले 12 महीनों से जारी नहीं किया गया है, और स्टॉक मौजूद है, वह निष्क्रिय या गैर-चालित वस्तुएँ कहलाती हैं। 

                        ----------------------------------------------