Showing posts with label
Miscellaneous Advance Revenue.
Show all posts
Showing posts with label
Miscellaneous Advance Revenue.
Show all posts
MISCELLANEOUS ADVANCE REVENUE.
- विविध अग्रिम राजस्व (MAR) एक सस्पेंस हेड है जो मेजर हेड 3002 भारतीय रेल वाणिज्यिक लाइनों में संचालित होता है।
- इस हेड में अस्थाई रूप से उन लेन देन का लेखा-बद्ध (Accounting) किया जाता है, जिसका फाइनल लेखा शीर्ष में तत्काल समायोजन (Adjustment) नहीं किया जा सके।
- यह लेखा संहिता प्रथम पैरा 223 के अंतर्गत वर्णित है।
- इस शीर्ष के अंतर्गत निम्नलिखित लेनदेन का ब्यौरा रहता है।(I) ऐसा प्रभाव जिसका आवंटन ज्ञात ना हो या जिन्हें किसी अंतिम शीर्ष में तत्काल समायोजन ना किया जा सके।(ii) अंतर विभागीय ऐसे लेनदेन जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा हो।(iii) सरकारी निर्माण कार्यों से भिन्न ऐसे कार्य जिसमें डिपॉजिट की प्राप्ति की प्रत्याशा है या खर्च की गई राशि की वसूली होनी है।(iv) सप्लाई किए जाने वाले भंडार के लिए अग्रिम भुगतान।(v) सामान की स्थानीय खरीद और अन्य प्रयोजनों के लिए हिसाब दिए जाने तक रेल पदाधिकारियों को किए गए अग्रिम भुगतान।
- यह शीर्ष में हमेशा डेबिट बैलेंस रहता है।
- इस शीर्ष में कोई क्रेडिट बैलेंस ना हो इसकी समीक्षा करते रहना चाहिए।
- सीधे तौर पर क्रेडिट बैलेंस इस हेड में जमा नहीं करनी चाहिए।