Showing posts with label Umbrella works. Show all posts
Showing posts with label Umbrella works. Show all posts

Monday, 25 May 2020

Umbrella Works

Umbrella Works 
1.एक छतरी के नीचे विभिन्न स्थानों पर समान काम करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा सिंगल वर्क के रूप में अनुमोदन देने को "अंब्रेला वर्क्स" कहते हैं।
2. "अंब्रेला वर्क्स" की अवधारणा 2018-19 से रेलवे में लाई गई है।
3.अंब्रेला वर्क के मुख्य उद्देश्य है:
(i) पूरे वर्ष कार्य स्वीकृति के लिए लचीलापन
(ii) उस क्षेत्र को चिन्हित कर चैनेलाइज करना जहां रेलवे निवेश करना चाहती है।
4.यह दो प्रकार के होते हैं :
(i) एक ऐसे कार्य जो एक ही रेलवे/यूनिट में संपन्न होता है।
(ii) एक ऐसे कार्य जो एक से अधिक रेलवे में संपन्न होता है।
5. प्लान हेड 11(नई लाइन), 14 (दोहरीकरण),15 (गेज परिवर्तन), 31 (ट्रैक रिन्यूअल), 35 (बिजली करण) के तहत अंब्रेला वर्क्स करने के लिए स्वीकृति रेलवे बोर्ड से लिया जाता है।
6. रेलवे बोर्ड से सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रीय रेलवे द्वारा डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी और कार्य की स्वीकृति होने पर अगले वर्ष के पिंक बुक में आइटमकृत कर प्रदर्शित किया जाएगा।
7. अन्य प्लान हेड्स के लिए और एक से अधिक जोनल रेलवे में फैले कार्यों के लिए AM/PED नोडल निदेशालय होगा और प्रत्येक जोन के लिए जरूरत के आधार पर पिंक बुक में कुल लागत और परिव्यय वितरित करेंगे।
8. प्रथम फेज में अंब्रेला वर्क्स के 80% कॉस्ट को महाप्रबंधक द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
9. द्वितीय फेज में अंब्रेला वर्क के 20% अतिरिक्त कॉस्ट को पूरे वर्ष के दौरान महाप्रबंधक अनुमोदन देंगे और अगर आवश्यकता हुई तो रेलवे बोर्ड से स्वीकृति ली जाएगी।
10. महाप्रबंधक 50 करोड़ तक के कार्य को स्वीकृत कर सकते हैं अगर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) 50 करोड़ से अधिक है तो रेलवे बोर्ड स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी प्रारंभ में महाप्रबंधक अंब्रेला वर्क्स के कॉस्ट के 80% तक अनुमोदन कर सकते हैं ।
11. अंब्रेला वर्क्स के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्य को सब- वर्क्स के रूप में जाना जाएगा और LAW बुक में इसे अलग से दिखाया जाएगा।
12. विस्तृत प्राक्कलन प्रत्येक कार्य के लिए अलग से दिखाया जाएगा।
13. अंब्रेला फंड को डिविजन वाइज बांटने का निर्णय रेलवे द्वारा किया जाएगा।

लाभ

(i) वास्तविक में अप्रत्यक्ष रूप से अंब्रेला वर्क शून्य आधारित बजट पर कार्य करता है।
(ii) चिन्हित क्षेत्रों में निवेश किया जाता है।
(iii) जोनल रेलवे को कार्यों को प्राथमिकता देने में भी लचीलापन लाता है।