Earnest Money Deposited (बयाने की रकम) पैरा 1241 E
- बयाने की रकम उन सभी इच्छुक ठेकेदारों से ली जाती है जो टेंडर लेना चाहता है।
- सभी प्रकार के टेंडर के लिए यह लिया जाता है।
- बयाने की रकम लेने का उद्देश्य यह है की यदि ठेकेदार को टेंडर मंजूर होने के बाद निर्धारित समय के भीतर टेंडर का काम शुरू न कर पाए या निर्धारित जमानत की रकम (SD) नहीं जमा कर पाए तो उस से होने वाले नुकसान की भरपाई किया जा सके या तब तक के लिए काफी हो जब तक की ठेकेदार का दे राशियों (sum due) से काफी गारंटी ना हो जाये।
- ब्याने की रकम को BID SECURITY भी कहा जाता है ।
ब्याने की रकम किसी भी कार्य के लिए इस प्रकार है -
कार्य का वैल्यू |
ब्याने की रकम |
एक
करोड़ तक के कार्य के लिए |
प्राक्कलित मूल्य का 2% |
एक
करोड़ से ज्यादा मूल्य के प्राक्कलित कार्य के लिए |
2
लाख
एवं एक करोड़ से ज्यादा मूल्य का 0.5% , एवं
अधिकतम 1 करोड़
|
- यह निविदा के साथ भुगतान किया जाना चाहिए तथा इसके बिना निविदा को अस्वीकार कर दिया जाता है।
- कोई फार्म जो DIPP (डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन) से स्टार्ट अप के रूप में पंजीकृत होगा उसे ईएमडी जमा करने से छूट दी जाएगी।
- लेबर कोपरेटिव सोसाइटी निर्धारित ब्याने की रकम के 50% तक ही जमा करेगी ।
- निविदादाता के उसके प्रस्ताव को निर्धारित समय जो नियम के तहत है के भीतर, अपना प्रस्ताव वापस लेने अथवा उसके निविदा स्वीकार करने के पश्चात संविदा के निष्पादन में असफल होने के मामले में बयाने की पूरी राशि जप्त कर ली जाएगी ।
- सफल निविदाकार के बयाने की राशि को जमानत की राशि में बदल दिया जाएगा एवं सभी असफल निविदाकार को ईएमडी की रकम वापस कर दिया जाएगा ।रेलवे वापस होने वाले ईएमडी पर किसी प्रकार का ब्याज का भुगतान नहीं करेगी।
- ईएमडी नगद के रूप में ई पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जाएगा या बैंक गारंटी बॉन्ड के रूप में या निविदा दस्तावेज में जो निर्देश दिया गया है उस आधार पर जमा किया जाएगा।
- अगर बैंक गारंटी के रूप में जमा किया जाए तो उसे IREPS पर स्कैन कॉपी अपलोड करना होता है एवं आरिजिनल बैंक गारंटी 5 कार्य दिवस के भीतर संबन्धित कार्यालय मे देना होता है ।
- बैंक गारंटी बॉन्ड बोली लगाने के लिए जो समय निर्धारित है उसके 90 दिन बाद तक के लिए वैध होगा ।
- बीड सेकुरिटी को राउंड फिगर 100 में होना चाहिए और यह टेंडर के सभी मोड्स पर लागू होना चाहिए ।
(2004WO,2006 WO, 2012WO,2016WO,2017-18W)