URGENCY CERTIFICATE
(तत्कालिता प्रमाणपत्र)
स्त्रोत:-इंजीनियरिंग कोड पैरा 1103 एवं 1104
ऐसे कार्य, जिन्हें जान अथवा माल की सुरक्षा के लिए अथवा बाढ़ दुर्घटना या अन्य अप्रत्याशित आकिस्मकता के कारण लाइन को हुई क्षति की मरम्मत के लिए तत्काल अथवा आवश्यक समझा जाए, ताकि सीधी संचार सेवा को पुनः चालू किया जा सके या बनाए रखा जा सके।इस तरह के कार्य को तत्कालिता प्रमाणपत्र के जरिये किया जाता है।
मंडल इंजीनियर कार्य को प्रारंभ कर सकते हैं परन्तु वो तुरंत सामान्य माध्यम से एक रिपोर्ट , कार्य के प्रशासनिक अनुमोदन देने वाले और अपेक्षित फण्ड आवंटित करने वाले सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत कर दे। इस रिपोर्ट में जिसे तत्कालिता प्रमाण-पत्र या तत्कालिता रिपोर्ट कहा जाएगा जिसमें निम्नलिखित बातों का उल्लेख किया जाता है-
(I) कार्य का विवरण
(2) उसके प्रारम्भ की तारीख
(3) परिस्थिति जिनके कारण कार्य इस कोटि में आता है।
(4) कार्य की अधिकतम संभाव्य लागत और उसके साथ एक अनुलग्नक जिसमें परिकलन का सार-संक्षेप
(5) लागत का ब्यौरेवार प्राक्कलन किस तारीख तक प्रस्तुत किया जाएगा।
(6) निधियों की व्यवस्था
उपरोक्त रिपोर्ट फार्म संख्या 1104 में बनाकर प्रतिलिपि लेखा अधिकारी को दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.