Showing posts with label reserve bank deposit. Show all posts
Showing posts with label reserve bank deposit. Show all posts

Wednesday, 17 June 2020

Reserve Bank Deposits


Reserve Bank Deposits

  1. इसका मूल नाम डिपॉजिट विद रिजर्व बैंक है,एवं उसका मेजर हेड 8675 है।
  2. यह रेलवे का सेंट्रल फण्ड है,जिसका मुख्यालय नागपुर में है।
  3. यह शीर्ष (Head) केवल इसलिए खोला गया है कि:- (क) ज्ञापन (mema) जो रिज़र्व बैंक से वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा बैंक को सूचित लेन-देन के लिए प्राप्त किया जाता है या अन्य लेखा अधिकारियों (सिविल, डिफेंस,पोस्ट और टेलीग्राफ) सूचित लेनदेन की मंजूरी में प्राप्त होता है।(ख)चेक एवम बिल (cheques and bills) तथा धन प्रेषणों (remittances) के समाशोधन (clearance) का रिकॉर्ड रखने के लिए।
  4. बैंक से प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचना की शुद्ध राशि उपर्युक्त किसी एक या एक से अधिक शीर्षों (जिनमें की लेन-देन पहले पहल दर्ज़ किये गए हों के विलोमतः क्रेडिट/डेबिट खाते डालकर "रिजर्व बैंक निक्षेप" शीर्ष के डेबिट/क्रेडिट खाते लिखी जाएगी।
  5. इस शीर्ष के तहत शेष को 31 मार्च के अंत में "सरकारी खाते" (Government) में रखकर बंद कर दिया जाता है।

Differences between RBS & RBD



Differences between RBS & RBD 


रिजर्व बैंक सस्पेंस (RBS)
रिजर्व बैंक डिपोजिट (RBD)
1.यह केवल आवक (Inward) लेन-देन के लिए संचालित किया जाता है ।
1.यह आवक और जावक (Inward & Outward) दोनो लेन-देन के लिए संचालित किया जाता है ।
2.यह अन्य लेखाधिकारी (पी & टी, रक्षा,सिविल) आदि के लिए संचालित होता है।
2.यह सभी प्रकार के लेन-देन अर्थात चेक और बिल्स,RIB,दुसरे विभाग के लेन-देन के समायोजन के लिए संचालित होता है।
3.यह एक सस्पेंस प्रकृति के खाते हैं ।
3.यह फाइनल हेड प्रकृति के खाते हैं ।
4.इस हेड के तहत लेन-देन को रिजर्व बैंक डिपोजिट में समायोजित करके सफाया किया जाता है ।
4. इस हेड के संचालन के बाद लेन-देन समाप्त हो जाता है
5. 31 मार्च के बाद इस हेड का बकाया विविध जमा राजस्व (MAR)एवम जमा विविध(Deposit Misc.)जैसा भी लेन-देन को जमा कर समाप्त किया जाता है।
5.इस हेड का बकाया 31 मार्च के बाद “सरकारी खाते” को भेज दिया जाता है।