Thursday, 5 August 2021

Difference between Zero Base Budget & Performance Budget

 

Zero Base Budget & Performance Budget.


जीरो आधारित बजट (Zero Base Budget)

प्रदर्शनोमुखी बजट (Performance Budget)

जीरो आधारित बजट, बजट की एक ऐसी प्रक्रिया है, जो बीता हुआ कार्य एवं कल्पना आधारित गतिविधियों के आधार पर बजट का निर्माण नहीं करती है।

परफारमेंस बजट बजट की ऐसी प्रक्रिया है जो बीता हुआ कार्य एवं कल्पना पर आधारित होता है।

शून्य आधारित बजट में भौतिक आउटपुट (Physical Output) का पहले मूल्यांकन किया जाता है और इसके बाद वित्तीय इनपुट की मांग की जाती है।

परफारमेंस बजट में वित्तीय इनपुट का अनुमान पहले लगाया जाता है एवं बाद में वास्तविक भौतिक आउटपुट के साथ संबंध स्थापित किया जाता है।

राजस्व व्यय (Revenue Expenditure) के लिए शून्य आधारित बजट लागू करने से पहले दो पूर्व आवश्यकताएं होती है (I)गतिविधियों (Activities) के लिए परफॉर्मेंस यूनिट की पहचान (ii) और गतिविधि आवधिक प्रकृति का होना चाहिए ताकि काम की मात्रा का आकलन किया जा सके।

परफारमेंस बजट सभी गतिविधियों पर लागू होता है जो प्रदर्शन इकाई (Performance unit) के लिए चिन्हित है।

शून्य आधारित बजट गतिविधि (Activities)का आवश्यकता अनुसार क्रमबद्ध किया जाता है।

परफारमेंस बजट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है।

शून्य आधारित बजट में ग्रास रूट लेवल पर उद्देश्य  को संकलन किया जाता है।

परफॉर्मेंस बजट में मंडल स्तर पर संकलन किया जाता है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.