TWFA(TRANSFER WITHOUT FINANCIAL ADJUSTMENT)
बिना वित्तीय समायोजन के अंतरण-
- जब एक रेलवे या लेखा यूनिट से दूसरी रेलवे या लेखा यूनिट में उनके बही खातों में कोई वित्तीय समायोजन किए बगैर परिसंपत्तियों जैसे कि रोलिंग स्टॉक, रेल इंजन आदि का स्थानांतरण किया जाता है, तो उसे TWFA कहा जाता है।
- इस तरह के मामलों में कोई जनरल पर्ची तैयार नहीं किया जाता है एवं उस रेलवे द्वारा या लेखा यूनिटों द्वारा दूसरे रेलवे या लेखा यूनिटों के विरुद्ध कोई डेबिट भी प्रस्तुत नहीं किया जाता है।
- केवल ट्रांसफर इंट्री के द्वारा दोनों रेलवे के वित्तीय खातों में समायोजन किया जाता है।
- इस तरह के स्थानांतरण को लेखे में तभी समायोजित किए जाते हैं जब उत्तरदाता (Responding) रेलवे/यूनिट द्वारा इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाती है।जब स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तब Originating Unit अपने क्लोजिंग बैलेंस को कम कर देता है और Responding Unit अपने बैलेंस में जोड़ देता है।
उद्देश्य/लाभ
●वित्तीय खातों एवं बजटिंग पर प्रभाव से बचा जा सकता है।
●पिछले वर्ष के खातों के संबंध में चले आ रहे शेष को सुधारने के लिए जो कि लेखा पहले ही बंद हो चुका है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.