Differences Between Remittance Transaction & Transfer Transaction
धन प्रेषण लेनदेन और अंतरण लेनदेन
धन प्रेषण
लेनदेन (Remittance Transaction)
|
अंतरण लेनदेन (Transfer
Transaction)
|
01.रेल
मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के बीच RBI के केंद्रीय लेखा विभाग
के माध्यम से निपटाये जाने वाले लेनदेन को “धन
प्रेषण लेनदेन”
कहते हैं ।
|
1.एक ही रेलवे की विभिन्न लेखा इकाइयों या
दो रेलवे के बीच लेनदेन को “अंतरण लेनदेन” कहते हैं ।
|
02.यह
लेनदेन चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है ।
|
02.यह लेनदेन खाता समायोजन (Books
Adjustment) के जरिये होता है
।
|
03. इसमें
लेनदेन की सूचना डेबिट/क्रेडिट एडवाइस द्वारा की जाती है ।
|
03.इसमें लेनदेन की सूचना TC द्वारा
दी जाती है ।
|
04.इसमें
निम्न उचंत शीर्ष प्रचालित किए जाते हैं –
L-Suspense, RBS, Various Government Adjustment
Suspense.
|
04.इसमें किसी भी प्रकार के उचंत शीर्ष का
प्रचालन नहीं किया जाता है ।
|
05.इसके
अंतर्गत बकाया के निपटारे के लिए रेल प्रशासन के साथ-साथ संबंधित राज्य सरकार एवं
अन्य लेखाधिकारी का योगदान रहता है,साथ
ही आरबीआई का भी योगदान रहता है।
|
05.इसके निपटारे के लिए पूरी तरह रेल प्रशासन
उत्तरदायी होता है ।
|
06. इसका
विस्तृत वर्णन लेखा संहिता प्रथम के 417 से 435 पैरा में है ।
|
06. इसका विस्तृत वर्णन लेखा संहिता प्रथम
पैरा 404 से 416 में है ।
|
(2000W, 2006W, B&B,2004 Exp.,2016 GRP)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.