Public Sector Bank Suspense
- यह मेजर हेड 8658 के तहत नया उपशीर्ष है जो अक्टूबर 1993 से प्रचलन में है।
- ये बैंकों में रेलवे के लेनदेन डेबिट और क्रेडिट दोनों के समायोजन पर निगरानी के लिए होता है।(सिर्फ पेंशन भुगतान को छोड़कर)
- यह चेक और बिल्स सस्पेन्स एवं बैंकों में धन प्रेषण RIB (Remittance into Bank) सस्पेन्स को क्लियर करने के लिए संचालित होता है।
चेक और बिल्स एवं पब्लिक सेक्टर बैंक सस्पेन्स-
जब चेक बैंक में कैश हो जाता है तो बैंक (फोकल पॉइंट शाखा) के माध्यम से डेली स्क्रॉल लेखा विभाग में भेजता है।स्क्रॉल को जांच करने के बाद खाता में समायोजन इस प्रकार किया जाता है।
1. चेक और बिल्स ..............(-Cr.)
To PSB A/C.....................(Cr.)
2. जब PSB, RBI को नकद राशि भुगतान में समायोजित कर देता है-
PSB......................(-Cr.)
To RBI..................(Cr.)
बैंकों में धन प्रेषण (RIB) और पब्लिक सेक्टर बैंक सस्पेन्स-
पब्लिक सेक्टर बैंक दैनिक स्क्रॉल TR नोट (Treasury Remittance Note) के साथ लेखा विभाग को भेजता है,वेरिफिकेशन के बाद लेखा में इस तरह समायोजन किया जाएगा।
1.Remittance into Bank ..............(-Dr.)
To PSB...............................................(Dr.)
2.RBI के साथ समायोजन के बाद
PSB...................................(-Dr.)
To Reserve Bank Deposit.(Dr)
1.Remittance into Bank ..............(-Dr.)
To PSB...............................................(Dr.)
2.RBI के साथ समायोजन के बाद
PSB...................................(-Dr.)
To Reserve Bank Deposit.(Dr)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.