Tuesday, 26 May 2020

Differences between RECT and PECT

Differences between RECT and PECT



RECT SURVEY
PECT SURVEY
1.Full Form:-Reconnaissance       Engineering cum Traffic   Survey

1.Full Form:-Preliminary Engineering                          cum  Traffic  Survey
                  
2.इंजीनियरिंग सर्वेक्षण किसी क्षेत्र का रफ एवम्‌ रैपिड जाँच है।
2. यह सर्वेक्षण प्रस्तावित लाइन के निर्माण के लिए किया जाता है किंतु संरेखण (Alignment) में अंतिम रुप से खूँटा नहीं गाड़ा जाता है।
3. तकनीकी व्यवहारिकता तथा लगभग लागत मालूम करने के लिए किया जाता है ।
3 .लागत का सही प्राक्कलन ज्ञात करने के लिए किया जाता है ।
4. ये सर्वेक्षण बिना उपकरण के किया जाता है ।
4. प्राथमिक इंजीनियरिंग सर्वेक्षण विस्तृत उपकरणीय जांच है।
5.वह उपकरण जिनसे अनुमानित दूरी और ऊँचाई पता लग सके इस सर्वेक्षण के आधार पर ही यह फैसला किया जाता है कि और अन्वेषण कि जरूरत है कि नहीं।
5.इसमें टोह सर्वेक्षण कि अपेक्षा अधिक विस्तृत अध्ययन किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.