Pages

Friday 1 May 2020

IRFC (INDIAN RAILWAY FINANCE CORPORATION)

IRFC-INDIAN RAILWAY FINANCE CORPORATION

भारतीय रेलवे वित्त निगम

  •  दिसंबर 1986 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में आईआरएफसी की स्थापना की गई थी।
उद्देश्य- रेल मंत्रालय के योजनागत परिव्यय के लिए आंशिक वित्तपोषण करना तथा उसकी विकास समान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बाजार से धनराशि प्राप्त करना है।

रेलवे को इस उपार्जन से अपने यातायात आउटपुट में वृद्धि एवं राजस्व वृद्धि में सहायता मिलती है।

  • आईआरएफसी का एकमात्र ग्राहक भारतीय रेलवे है।
  • आईआरएफसी बांड जारी करके बैंक/वित्तीय संस्थानों से कैपिटल गैन बॉन्ड ,सावधिक ऋण तथा बाहरी वाणिज्यिक उधार/निर्यात क्रेडिट आदि के माध्यम से धनराशि एकत्रित करती है।
  • आईआरएफसी रोलिंग स्टॉक रेल परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण करती है एवं रेलवे को पट्टे पर देती है।
  • इस कंपनी ने 31 मार्च 2019 तक रेलवे को 195626 करोड़ रुपए मूल्य की चल स्टॉक परिसंपत्ति पट्टे पर दी है ।31 मार्च 2019 तक रेल परियोजनाओं को ₹58715 करोड़ रुपए वित्त पोषित किया है।2018-19 में पट्टा किराया 11.208% प्रतिवर्ष  आईआरएफसी द्वारा कर दिया गया है।मंत्रालय नियमित रूप से पट्टे का भुगतान करती है।
  • आईआरएफसी का निरंतर लाभ अर्जित करने में रिकॉर्ड रहा है ।इसने अबतक 3324 करोड़ रुपया लाभांश का भुगतान किया है इसकी सुदृढ़ वित्तीय स्थिति और स्थाई साख के आधार पर इसमें तीन प्रमुख घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से उच्चतम रेटिंग और चार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से सम्प्रभुता के समतुल्य निवेश ग्रेड प्राप्त किया है।

आईआरएफसी का लीज टर्म

  • लीज पीरियड 30 वर्ष का होता है।
  • आईआरएफसी संपत्ति को मानक लीज अनुबंध के आधार पर रेलवे को देती है।
  • भारतीय रेल प्रत्येक छमाही में लीज रेंट का भुगतान करती है।
  • 30 वर्ष के बाद रोलिंग स्टॉक,परिसंपत्तियों को भारतीय रेलवे को नॉमिनल दर पर बेच सकती है।

आईआरएफसी लीज चार्ज-लेखांकन पॉलिसी

  • 2005 से पहले IRFC के लीज चार्ज जिसमें प्रिंसिपल और ब्याज शामिल होता है जो IRFC को भुगतान किया जाता था, मांग संख्या 09-Abstract-G Operating Expenses Traffic को प्रभावित (charge) किया जाता था।
  • 2005 के बाद लेखांकन नीति में बदलाव किया गया है अब IRFC को जो लीज प्रभार दिया जाता है।

प्रिंसिपल घटक-प्लान हेड 2200 लीज Assets (Demand No.-16)

ब्याज घटक -मांग संख्या 09-Abstract-G Operating Expenses traffic

  • इसके फलस्वरूप OWE(Ordinary Working Expenses) में कमी आई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.