Wednesday, 10 June 2020

Eligibility criteria for Appendix 3 Examination in hindi

परिशिष्ट 3 परीक्षा के लिए पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न


प्रश्न:-परिशिष्ट3(appendix 3) परीक्षा किसे कहा जाता है?
उत्तर:- वरिष्ठ अनुभाग अधिकारीयों, यातायात लेखा निरीक्षकों एवं स्टोर लेखा निरीक्षकों के पद पर पदोन्नति के लिए जो योग्यता परीक्षा लेखा विभाग द्वारा लिया जाता है उसे अपेंडिक्स 3 IREM परीक्षा का जाता है।

प्रश्न :-परीक्षा में उपस्थित होने के लिए क्या योग्यता है?
उत्तर:- ऐसे कर्मचारी जो परिशिष्ट 2(appendix 2) की परीक्षा उत्तीर्ण की है और रेलवे लेखा कार्यालय में 5 साल की निरंतर सेवा पूरी की है या यदि वह स्नातक है तो रेलवे लेखा कार्यालय में 3 साल की निरंतर सेवा पूरी की है और परिशिष्ट 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य होता है।

प्रश्न:- एक उम्मीदवार को कितने अवसर का लाभ दिए जाने की संभावनाएं है?
उत्तर:- आमतौर पर तीन अवसर एक उम्मीदवार को दिया जाता है। हालांकि 10 अवसर निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा दी गई अनुमति के अधीन हो सकते हैं।

1 से 3 :- साधारण
4 से 5 :- PFA
6       :- महाप्रबंधक
7 से 10 :- रेलवे बोर्ड़

प्रश्न:- क्या परीक्षा से अनुपस्थिति को एक अवसर के रूप में गिना जाता है?
उत्तर:- हां, परीक्षा से अनुपस्थिति को इस उद्देश्य के लिए एक मौका/प्रयास के रूप में गिना जाएगा।

प्रश्न:- परीक्षा के लिए उत्तीर्ण अंक क्या है ?
उत्तर:- एडवांस बुक कीपिंग और सामान्य नियम और  प्रक्रियाएं (GRP) में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 40% और एससी एसटी के उम्मीदवार के लिए 30% अनिवार्य है। वैकल्पिक पेपर में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 40% और एससी एसटी उम्मीदवार के लिए 30% अनिवार्य है ।

नोट :-वैकल्पिक विषय के दोनों पेपरों में कुल मिलाकर सामान्य वर्ग के लिए 45% एससी एसटी उम्मीदवार के लिए 35% अनिवार्य है।

प्रश्न:- किसी विषय में परीक्षा से छूट का दावा करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
उत्तर:- 60%, एक उम्मीदवार जो परीक्षा में असफल हो जाता है लेकिन किसी विषय में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करता है तो आगे की परीक्षाओं में उस विषय में परीक्षा से छूट दी जाती है ।

उदाहरण के लिए
एक वैकल्पिक विषय के दो पेपर होते हैं यदि परीक्षार्थी पेपर I  में 65 अंक और पेपर II में 60 अंक लाया तो अगले परीक्षा में उस पेपर को देने की आवश्यकता नहीं होगी।

यदि वैकल्पिक विषय के पेपर I में 60 अंक और पेपर II में 58 अंक लाया है तो अगले परीक्षा में उसे उस पेपर को पुनः देना होगा यानी छूट का फायदा नहीं मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.