Reserve Bank Deposits
Reserve Bank Deposits
- इसका मूल नाम डिपॉजिट विद रिजर्व बैंक है,एवं उसका मेजर हेड 8675 है।
- यह रेलवे का सेंट्रल फण्ड है,जिसका मुख्यालय नागपुर में है।
- यह शीर्ष (Head) केवल इसलिए खोला गया है कि:- (क) ज्ञापन (mema) जो रिज़र्व बैंक से वित्तीय सलाहकार और मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा बैंक को सूचित लेन-देन के लिए प्राप्त किया जाता है या अन्य लेखा अधिकारियों (सिविल, डिफेंस,पोस्ट और टेलीग्राफ) सूचित लेनदेन की मंजूरी में प्राप्त होता है।(ख)चेक एवम बिल (cheques and bills) तथा धन प्रेषणों (remittances) के समाशोधन (clearance) का रिकॉर्ड रखने के लिए।
- बैंक से प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचना की शुद्ध राशि उपर्युक्त किसी एक या एक से अधिक शीर्षों (जिनमें की लेन-देन पहले पहल दर्ज़ किये गए हों के विलोमतः क्रेडिट/डेबिट खाते डालकर "रिजर्व बैंक निक्षेप" शीर्ष के डेबिट/क्रेडिट खाते लिखी जाएगी।
- इस शीर्ष के तहत शेष को 31 मार्च के अंत में "सरकारी खाते" (Government) में रखकर बंद कर दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.